मेरा जीवन स्वरचित पंक्तियाँ डाॅ कल्पना सिंह के द्वारा #lovelyrelation #lyrics
मेरा जीवन
स्वरचित पंक्तियाँ
डाॅ कल्पना सिंह के द्वारा
#lovelyrelation
#lyrics
मेरी जिम्मेदारियों में घुल जाती हूँ
पानी में मिली शक्कर बन जाती हूँ
हर पल को खुल कर जीती हूँ
आसमानों तक उड़ती हूँ
मै शक्ति का पर्याय हूँ
हर पल सिद्ध करती हूँ
मै सपने देखती हूँ
उन्हें पूरा करती हूँ
हर काम लगन से करती हूँ
उसमें आनन्द लेती हूँ
इसी को जीना कहती हूँ
इसे मै साबित करती हूँ
मै खुश रहती हूँ
फोन पर बात करती हूँ
कुछ अपनी कहती हूँ
कुछ तुम्हारी सुनती हूँ
मै आज की नारी हूँ
हर अध्याय में खुशियाँ लिखती हूँ
जिस दिन तुम छुट्टी मे मेरे पास आते हो
कुछ पल साथ बिताते हो
मै यह दुनिया भूल जाती हूँ
हर वो लम्हा भूल जाती हूँ
जिसे मैं दुनिया कहती हूँ
जब तुमसे दूर रहती हूँ
कुछ पलों में जीवन जी लेती हूँ
हर दर्द भुला लेती हूँ
एक सुंदर अनुभव से जीवन सजा लेती हूँ
बस यही जीवन है, इतना ही बचा लेती हूँ
यह पल बीतते है और मै फिर आगे बढ़ती हूँ
तुम अपने राह पर और मै अपनी जिम्मेदारियों पर चलती हूँ
कुछ पल तो लगते हैं उस सुन्दर स्वप्न से निकल जब आगे बढ़ती हूँ
कुछ नहीं कहती, पर अनुभव बहुत कुछ करती हूँ
बस फिर शक्ति का पर्याय बनती हूँ
सफलता के इतिहास रचती हूँ
पर हर पल उस स्वप्निल पल की प्रतीक्षा करती हूँ
और बस तुम्हे याद करती हूँ
और अंत में
पल दो पल जब साथ तुम्ही हो
जीवन का अहसास तुम्ही हो
मेरी दिन और रात तुम्ही हो
खुशियों की हर बात तुम्ही हो
रचना कार डाॅ कल्पना सिंह
सुनने के लिए क्लिक करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें