चुनावी रैली
चुनावी रैली हम सभी अवगत है इस तथ्य से कि चुनावी रैली, हमारे देश में कोई नयी बात नहीं, बल्कि विभिन्न देशों में चुनावी रैली का चलन है आज आॅफिस से निकले ही थे, कुछ देर तक काम किया था यह सोच कर कि हमारे ही देश का काम है, देश की तरक्की के लिए मेहनत कर रहे हैं, किन्तु घर भी समय पर पहुचना अनिवार्य है घर में बच्चों बूढों की व्यवस्था देखना आवश्यक है, यह स्वस्थ समाज का निर्माण करता है जी हाँ, जानती हूँ, अच्छा व्यवस्थापक बनना है और सभी प्रकार की व्यवस्था चाक चौबंद करनी है, इसीलिए घर पर अच्छे सहायक (हेल्पर) रखे है, किन्तु कुछ भावनात्मक जरूरतें, कुछ संस्कार निर्माण कार्य तो हम ही पूर्ण कर सकते हैं, सहायक नहीं यदि यह कार्य न भी करना हो तो भी अपना स्वास्थ्य, अपना दैनिक कार्य, उचित विश्राम, यह तो आवश्यक ही है इसके अभाव में बीमारियां सिर उठाएगी, निरंतर घटती ऊर्जा से कार्य कर पाना कैसे संभव होगा किन्तु क्या कर सकती हूँ? पूरा समय व्यवस्था (time management) अच्छे से किया था, किन्तु चुनावी रैली ने सब ध्वस्त कर दिया चारों ओर लोगों का जमावड़ा था, सडकें गाडियों से पटी पडी़ थी आधे घंटे का रास्ता लग...