सौ प्रतिशत सफलता का मंत्र
डॉ कल्पना सिंह सौ प्रतिशत सफलता का मंत्र सौ प्रतिशत सफलता सभी सुनिश्चित करना चाहते है तो हमें सौ प्रतिशत स्वास्थ्य भी सुनिश्चित करना होगा। हम शारीरिक , मानसिक , सामाजिक एवं भावनात्मक स्तर पर स्वास्थ्य की बात करते है। सभी स्तर पर स्वास्थ्य प्राप्त करने एवं बनाए रखने के लिए हम अलग अलग विचारधारा / मार्ग का अनुसरण करते है। निःसन्देह इन सभी स्तर पर स्वास्थ्य को बनाए रखना सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र है। जो पूर्ण स्वस्थ है , उसे सफलता की तलाश नही करनी , वह स्वयं सफलता है। इसी क्रम में या यू कहें कि इनके सार स्वरूप आज यदि वैचारिक स्वास्थ्य , दृढ़ इच्छाशक्ति , दृढ संकल्पशक्ति को ़ सफलता का बीज मंत्र कहें , तो यह पूर्णतया सत्य होगा। यदि कोई स्वस्थ विचार को जन्म नही दे सकता , विचार करने पर भी यदि दृढसंकल्प नही रह सकता , वह कभी भी सफलता को प्राप्त नही कर सकता। एक पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ विचारा को जन्म दे सकता है और दृढ...